आरपीआई का लखनऊ में ब्राह्मण सम्मेलन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में रहेंगे। आरपीआई के अध्यक्ष लखनऊ में ब्राह्मण सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसको लेकर राजधानी में पोस्टर लग गए है, ब्राह्मण के सम्मान में, रामदास अठावले मैदाम में। इससे पहले रामदास अठावले बोल चुके है कि, उत्तर प्रदेश का दलित वोट अब बहुजन समाज पार्टी के साथ नहीं, बल्कि भाजपा के साथ है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज भी बसपा नहीं, भारतीय जनता पार्टी के साथ ही रहेगा।
आरपीआई अध्यक्ष ने कहा कि, उनकी पार्टी 26 सितंबर से गाजियाबाद से बहुजन समाज कल्याण यात्रा प्रारंभ करेगी जो 18 दिसंबर को लखनऊ में समाप्त होगी। पूरे प्रदेश में निकाली जाने वाली इस यात्रा का समापन लखनऊ में बड़ी रैली के साथ होगा। जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को लखनऊ के रमाबाई आंबेडकर पार्क में होने वाली बहुजन कल्याण महारैली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी भी शामिल होंगे।