दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में दिनदहाड़े बाइक सवार एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवक बाइक पर अपने रिश्तेदार को लिए काम पर निकला था। तभी घात लगाए बैठे हमलावरों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सीने और माथे पर चार गोली लगने से रमेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हमलावर फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए भाग निकले।
मामला जनपद के जैतपुर थानाक्षेत्र का है। यहां के जोलहापुर उसमहा गांव निवासी रमेश चौहान टाइल्स लगाने का काम करता था। शनिवार को सुबह वह आजमगढ़ जनपद के दोहरीघाट थानाक्षेत्र के निवासी अपने भाई के साढ़ू को बाइक पर पीछे बैठाकर काम पर निकला था। डड़ारी गांव में आरा मशीन के पास सूनसान स्थान पर पहुंचे पर यहां एक बाइक पर बैठे गांव के ही दो विपक्षियों ने उसे असलाह दिखाकर रोक लिया। इसमें एक ने मास्क तथा दूसरे ने हेलमेट लगाया था। इससे दोनों की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद दोनों ने रमेश के माथे पर दो गोली तथा सीने में दो गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना को देखकर भयभीत रिश्तेदार मौके से भाग गया और पुलिस को सूचना दी। अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे हैं। घटना को लेकर गांव में आक्रोश तथा परिवार में कोहराम मचा है। घटना के पीछे भूमि का विवाद बताया जा रहा है।