विश्व युवा कौशल दिवस आज
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उप्र कौशल विकास मिशन की ओर से एक बार फिर विश्व युवा कौशल दिवस मनाने की तैयारी की जा रही है। गुरुवार को कई कंपनियों के साथ प्रशिक्षण के लिए करार के अलावा नौकरी की संभावनाओं पर मंथन किया जाएगा। युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित होगा और ग्रामीण युवाओं को तकनीक से जोडऩे की शुरुआत होगी। कौशल विकास मिशन के तहत कोई तकनीकी प्रशिक्षण ले सकता है। योग्यता के अनुसार अलग-अलग विधाओं में प्रशिक्षण पाने का अवसर मिलेगा। बेरोजगार प्रशिक्षण के लिए वेबपोर्टल पर पंजीयन करा सकता है। युवाओं के साथ ही कौशल विकास मिशन के तहत अलीगंज के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कौशल विकास के तहत रेडीमेड कपड़ों को तैयार करने वाली एक मल्टीनेशनल कंपनी युवतियों को सिलाई का प्रशिक्षण दे रही है।
2030 तक युवाओं को स्वावलंबी बनाने के साथ ही विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से 15 जुलाई 2015 को पहली बार विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया था। इसके बाद से हर वर्ष यह दिवस मनाया जाता है।
विश्व युवा कौशल दिवस के दिन कई कंपनियों के नौकरी देने का करार किया जाएगा। नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। साथ ही कौशल विकास की प्रदर्शनी और मिशन की योजनाओं से भी युवाओं को आनलाइन परिचित कराया जाएगा।
- प्रदेश में पंजीकृत बेरोजगार-70 लाख
- कौशल विकास के लिए पंजीयन-46 लाख
- प्रशिक्षण की आयु सीमा-14 से 35 वर्ष
- सरकारी प्रशिक्षण केंद्र-186
- निजी प्रशिक्षण केंद्र-149
- प्रशिक्षण के सेक्टर-53
- प्रशिक्षण के ट्रेड-654
- प्रशिक्षण के लिए नामांकन-6.25 लाख
- प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार-4.96 लाख
- प्रशिक्षण के बाद नौकरी मिली-2.05 लाख