युवती का अपहरण कर मतांतरण
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :बौंडी के गांव निवासी युवती का फखरपुर थाना क्षेत्र निवासी विशेष समुदाय के युवक ने सहयोगियों संग अपहरण कर लिया। जानकारी करने गए पीड़ित परिवारजन को आरोपितों ने मारपीट कर जानमाल की धमकी दी। थाने पर तहरीर दिए जाने के बावजूद कई दिन तक मामले को पुलिस दबाए बैठी रही। उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अपहृत युवती के परिवारजनों ने उसका मतांतरण कराने का आरोप लगाया है।
युवती का एक जुलाई को फखरपुर थाना क्षेत्र के बसहिया निवासी नौशाद ने आसिक अली, रसीदा, रसीद व आसमां के साथ अपहरण कर लिया। घटना की जानकारी पाकर परिवारजन नौशाद के घर फखरपुर पहुंचे और बेटी को सकुशल सौंपने की बात कही तो आरोपितों ने पीड़ित परिवारजन को पीटा और जानमाल की धमकी देकर भगा दिया। परिवारजन ने बेटी का अपहरण कर जबरन मतांतरण कराने का आरोप लगाते हुए घटना की नामजद तहरीर पुलिस को दी। आरोप है कि पुलिस पीड़ित परिवारजन को समाज में बदनामी का भय दिखाकर मामले को दबाती रही। बेटी के सकुशल बरामदगी को लेकर परिवारजन ने उच्चाधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई इसके बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस हरकत में आई।