LLB छात्र की धारदार हथियार से निर्मम हत्या
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के हरदोई मंगलवार की शाम एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। खेत की तरफ गए पिता तो उसका शव पड़ा मिला। उन्होंने गांव के ही कुछ लोगों पर शक जताया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई हो रही है।
मामला मझिला क्षेत्र के सलेमपुर का है। यहां के निवासी नसीम मंगलवार दोपहर को घर से खेत की तरफ गया था, लेकिन फिर लौटकर नहीं आया। पिता मुसाफिर तलाश में गए तो सुखेता नदी के पुल से करीब 500 मीटर दूर खेत में उसका शव पड़ा मिला। जिसे देखकर वह बदहवास हो गए, देखते देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। नसीम के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई थी। मौके पर पहुंचे लोगों के अनुसार घटना स्थल की परिस्थितियां देखखर ऐसा लग रहा था कि नसीम के सिर पर पीछे से बार किया गया। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की बारीकी से छानबीन की। थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि नसीम मलिहामऊ स्थित कॉलेज से एलएलबी कर रहा था और उसका चौथा सेमेस्टर था। इन दिनों गांव पर ही था और मंगलवार करीब 11 बजे टहलने के लिए निकला था। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता ने गांव के ही कुछ लोगों पर शक जताया है। अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है और जांच के आधार पर आगे कार्रवाई होगी।