उत्तर प्रदेशराज्य

LDA और नगर निगम के बीच फंसा पार्किंग का हैंडओवर

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) की बोर्ड मीटिंग 11 दिसंबर 2020 को हुई थी। बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव पास किया गया था कि पार्क में स्थित पार्किंग को छोड़कर लविप्रा की सभी पार्किंग का रखरखाव व संचालन नगर निगम करेगा।करीब तीन माह होने के आए, लेकिन पार्किंग अभी तक नगर निगम को नहीं दी जा सकी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अफसर बोर्ड मीटिंग में पास हुए प्रस्तावों को गति देने में कितना सक्रिय हैं।

            लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) की बोर्ड मीटिंग 11 दिसंबर 2020 को हुई थी।

इससे हर माह पार्किंग संचालन का बेहतर तरीके से न होने से राजस्व की हानि हो रही है। वहीं नगर निगम का तर्क है कि जब तक प्राधिकरण अपनी सभी पार्किंग का बकाया बिजली बिल, टूट फूट और रखरखाव को बेहतर नहीं करता, तब तक पार्किंग कैसे ली जा सकती है। कुछ सप्ताह पहले ही हुसैनगंज खंड के अभियंताओ ने मल्टीलेवल पार्किंग की बिजली काट दी थी। करीब पांच लाख से अधिक बिजली बिल बकाया था।

डीएम व लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जो समस्याएं आ रही है, उन्हें जल्द दूर करवाकर पार्किंग नगर निगम को दी जाएंगी। वहीं हजरतगंज स्थित मल्टीलेवल पार्किंग से जितना राजस्व आना चाहिए, वह नहीं आ रहा है। हजरतगंज में ही सरोजनी नायडू पार्किंग सहित कई पार्किंग हैं, जिन्हें प्राधिकरण द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस पर हर माह लाखों रुपये वेतन व रखरखाव पर खर्च हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button