उत्तर प्रदेशराज्य

चार बार से ज्यादा नकद निकालने पर लेगा शुल्क

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं, तो यह खबर आपके काम की है। State Bank of India ने बेसिक सेविंग बैंक डिपोजिट (BSBD) अकाउंट के लिए कई तरह के शुल्क में बदलाव किया है। बैंक BSBD अकाउंट होल्डर्स से एक महीने में चार बार से ज्यादा कैश निकालने पर एक शुल्क वसूलेगा। इसके साथ ही बैंक 10 चेक से ज्यादा के चेकबुक के लिए भी शुल्क लेगा। बैंक इन सेवाओं के लिए 15 रुपये से 75 रुपये का शुल्क ‘एडिशनल वैल्यू एडेड सर्विस’ फीस के रूप में लेगा। ये नए चार्ज एक जुलाई, 2021 से प्रभावी होंगे।

State Bank of India ने बेसिक सेविंग बैंक डिपोजिट (BSBD) अकाउंट के लिए कई तरह के शुल्क में बदलाव किया है

BSBD अकाउंट होल्डर्स के लिए ब्रांच, एटीएम और सीडीएम (कैश डिस्पेंसिंग मशीन) के जरिए नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन और ट्रांसफर ट्रांजैक्शन बिल्कुल निशुल्क होगा।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कहा है कि वह महीने में चार बार निशुल्क नकदी निकासी के बाद बैंक की शाखाओं, एसबीआई एटीएम या किसी अन्य बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर हर ट्रांजैक्शन पर 15 रुपये + जीएसटी शुल्क के रूप में लेगा।

Related Articles

Back to top button