सड़क हादसे में 6 की मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :यूपी के बलरामपुर जिले में शुक्रवार को सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। हादसा थाना महाराजगंज तराई के लौकहव के पास हुआ। यहां तेज रफ्तार कार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरे गहरे गड्ढ़ा में पलट गई। हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। इसमें 3 बच्चे, 2 पुरुष और एक महिला शामिल हैं। इनमें से 5 एक ही परिवार के सदस्य और गोंडा जिले के रहने वाले थे।
घटना नेशनल हाईवे 730 बलरामपुर-तुलसीपुर मार्ग पर हुई है। मृतक गोंडा जिले के पूरेमनियाय मनहना गांव के रहने वाले हैं। गांव के कृष्ण कुमार सिंह अपने परिवार के साथ शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर दर्शन के लिए सुबह करीब 7 बजे गोंडा से निकले थे। यहां बच्चे का जन्मदिन मनाने जा रहे थे।
बाइक सवार के बचाने के चक्कर में पलटी कार
मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी अरविंद मिश्रा ने बताया कि बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में कार गड्ढ़े में पलट गई। कार से निकल नहीं पाने के कारण मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सबको पास के मेमोरियल हॉस्पिटल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।