उत्तर प्रदेशराज्य

विराट कोहली ने तोड़ा एक और बड़ा रिकॉर्ड

स्वतंत्रदेश, लखनऊ::भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के पांचवें दिन एक खास उपलब्धि को हासिल कर लिया है। ये उपलब्धि कोई आम माइलस्टोन नहीं, बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड है, जो लंबे समय के बाद किसी बल्लेबाज ने तोड़ा है। जी हां, विराट कोहली आइसीसी इवेंट्स के फाइनल और सेमीफाइनल को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है।

विराट कोहली ने ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामले में उन्होंने श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रहे हैं। इसी मुकाबले की दूसरी पारी में उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की, जब उन्होंने चौथा रन लिया तो रिकॉर्ड भी धराशायी कर दिया।

 

ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में सबसे ज्यादा रन

535 रन – विराट कोहली

531 रन – कुमार संगकारा

509 रन- रिकी पोंटिंग

Related Articles

Back to top button