देशी शराब की सरकारी दुकान मंदिर के बगल में खुली खराब हो रहा क्षेत्र का माहौल
खुर्रम नगर रोड राम रहीम मंदिर के निकट शराब का ठेका खुलने का इलाकाई लोग विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कागजों में हेरफेर कर के मंदिर के नजदीक ठेका खुला है। व्यापारी नेता मसीहउज्जमा गांधी ने बताया कि महानगर थाना क्षेत्र में रहीम नगर चौराहे से खुर्रम नगर को जाने वाली सड़क पर एकमात्र पेट्रोल पंप से पहले महाकालेश्वर मंदिर है। जहां निरंतर पूजा पाठ और समय-समय पर भंडारा आदि भी होता रहता है। मंदिर के बाएं हाथ अभी हाल ही में मंदिर के मात्र छह मीटर बगल में देसी शराब की सरकारी दुकान खुल गई है।
अब प्रश्न यहाँ उठता है कि सरकार या तो जन भावनाओं से खेलते हुए राजस्व में वृद्धि कर ले या जन भावनाओं का आदर करते हुए मंदिर की गरिमा को बरकरार रखे। मंदिर के बगल देसी शराब की दुकान खुल गई जिससे लोगों का भी जमावड़ा होने लगा है। जिससे क्षेत्र का माहौल अत्यंत खराब हो रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पूजा पाठ करने में अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
i