नई शिक्षा नीति होगी लागू
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ विश्वविद्यालय में नए सत्र से लागू होने वाले चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में छात्र-छात्राएं आर्यभट्ट, भास्कराचार्य और कौटिल्य जैसे महान विषय विशेषज्ञों के बारे में भी पढ़ेंगे। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने सभी विभागों को अपने-अपने क्षेत्र के विषय विशेषज्ञों के बारे में पाठ शामिल करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, लविवि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम तैयार कर रहा है।
सभी विभागों को यह सुझाव दिया है कि वह अपने नए पाठ्यक्रमों में अपने विषय से संबंधी प्राचीन भारतीय विशेषज्ञों व पुरोधाओं की रचनाओं और सिद्धांतों के साथ-साथ स्वयं उनके बारे में भी पढ़ाने का प्रबंध करेंगे। उन्होंने बताया कि हमारे देश में हर विषय के पुरोधा व्यक्ति मिलेंगे, जिनकी रचनाओं ने इन विषयों को आज की उनकी एकेडमिक एक्सीलेंस तक पहुंचाया है।