उत्तर प्रदेशराज्य

एक्सिस बैंक से लाखो रुपए चोरी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :मिर्जापुर जनपद के कटरा कोतवाली क्षेत्र के बदली कटरा स्थित एक्सिस बैंक से बीते दिनों 50 लाख रुपये की उचक्कागिरी मामले में पुलिस ने 35 लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस न तो पूरा पैसा बरामद कर सकी और न ही कोई आरोपी पकड़ा गया

                               आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर 

आठ जून को  एक्सिस बैंक में जमा करने के लिए आए 50 लाख रुपये से भरा बैग लेकर दो युवक भाग गए थे। रेडियंट कैश मैनेजमेंट प्राइवेट कंपनी का कैश वाहन एक्सिस बैंक में एलआईसी व बंधन बैंक का पैसा जमा करने आया था। कैश जमा करने वाली कंपनी के कर्मचारी रवि कुमार यादव एलआईसी का एक बैग में रखा 31 लाख, दूसरे बैग में रखा 25 लाख और तीसरे बैग में रखा बंधन बैंक का 50 लाख रुपये जमा कराने के लिए एक्सिस बैंक आए थे। एलआईसी  का पैसा जमा हो रहा था। इस दौरान दो युवक बंधन बैंक का बैग में रखा पैसा लेकर चंपत हो गए।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से जंगल में दबिश दी। पुलिस की दबिश में आरोपी मौके से भाग गए। आसपास की तलाशी ली गई तो पुलिस को मौके से 35 लाख रुपये मिले। पुलिस ने 35 लाख रुपये तो बरामद कर लिए लेकिन आरोपी नहीं पकड़े गए। अभी भी 15 लाख रुपये बरामद नहीं हुए हैं। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने पैसा बरामद करने वाली टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button