उत्तर प्रदेशराज्य
थाना प्रभारी की लापरवाही
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:चंदौली एसपी अमित कुमार शनिवार की रात निरीक्षण पर निकले थे। एसपी शहाबगंज थाने पहुंचे तो यहां थाना प्रभारी वंदना सिंह गश्त की जगह सोती मिलीं। एसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। वंदना सिंह वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र से अपना दल के विधायक नीलरतन सिंह पटेल की पत्नी हैं। एसपी की कार्रवाई के आगे विधायक पति का रुतबा थाना प्रभारी के काम नहीं आया।

इंस्पेक्टर वंदना सिंह चंदौली में आने के साथ चर्चा में रही हैं। शहाबगंज थाना से पहले सकलडीहा में तैनाती के दौरान इनपर कई आरोप लगे। अधिवक्ताओं ने इनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। यही नहीं, सत्ता पक्ष के नेताओं ने भी एसपी से शिकायत करते हुए इन्हें हटाने की मांग की थी।