BCCI के बड़े अधिकारी ने दिया संकेत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला आइपीएल 2021 के शेष चरण की नींव रखने के लिए यूएई पहुंचे हुए हैं, जबकि अध्यक्ष सौरव गांगुली, जय शाह और आइपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल जल्द ही यूएई पहुंचेंगे। 4 मई को कुछ टीमों में कुछ कोरोना के मामले सामने आने के कारण आइपीएल 2021 को बीच में ही निलंबित कर दिया गया था। अब इसके सितंबर के मध्य में शुरू होने की उम्मीद है।
खलीज टाइम्स से बात करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा है, “मैं पहले से ही यहां हूं। अब बीसीसीआइ पदाधिकारियों, अध्यक्ष (सौरव गांगुली), सचिवऔर आइपीएल अध्यक्षकी एक टीम एक दो दिनों में यहां आने वाली है। हम यहां क्रिकेट बोर्ड और अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। और उसी के अनुसार शेड्यूल बनाया जाएगा, इसलिए टूर्नामेंट बहुत ही सहज तरीके से होता है जैसा कि पिछले साल यहां हुआ था।”
मैचों के लिए दर्शकों को आमंत्रित करने का निर्णय अमीरात क्रिकेट बोर्ड के हाथ में है। अभी के लिए, आइपीएल 2021 के 29 मैच हो चुके हैं और 31 मैच अभी बाकी हैं। उनका कहना है, “अगर यूएई की सरकार और बोर्ड दर्शकों को आने की अनुमति देता है तो भी ठीक है, कुछ फीसदी दर्शकों को अनुमति मिलती है तो भी सही है और अगर बिना दर्शकों के टूर्नामेंट आयोजित कराना है तो भी हमें कोई समस्या नहीं है।”