खेल

राजस्थान की आधी टीम लौटी पवेलियन

 

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 15वां मुकाबला अबू धाबी के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक राजस्थान की टीम ने 15.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 105 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर महिपाल लोमरोर और राहुल तेवतिया हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर और स्टीव स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन स्मिथ 5 रन बनाकर इसुरु उडाना की गेंद पर बोल्ड बो गए। थोड़ी देर के बाद नवदीप सैनी ने जोस बटलर को भी चलता किया जो 12 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए। तीसरा झटका राजस्थान को संजू सैमसन के रूप में लगा जो 4 रन बनाकर चहल के शिकार बने।

आरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शिवम दूबे, गुरकीरत सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, इसुरू उदाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्रा चहल और एडम जैम्पा।

राजस्थान रॉयल्स का प्लेइंग इलेवन

जोट बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रोबिन उथप्पा, राहुल तेवतिया, रियान पराग, टॉम कुर्रन, जोफ्रा आर्चर, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल और जयदेव उनादकट।

आइपीएल 2020 का ये पहला मैच है, जो दोपहर को साढ़े 3 बजे से खेला जा रहा है। एक तरह विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी है, जबकि दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ की राजस्थान रॉयल्स है। दोनों टीमों अपने तीन-तीन मुकाबलों में दो-दो मुकाबले जीते हैं।

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अब तक 21 मुकाबले आइपीएल के इतिहास में खेले जा चुके हैं। इन 21 मुकाबलों में से 10 मुकाबले राजस्थान की टीम ने जीते हैं, जबकि 8 मैच बैंगलोर की टीम जीत पाई है। दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। पिछले चार मैचों की बात करें राजस्थान रॉयल्स ने तीन मैच जीते हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था। उस मैच में बारिश ने खलल डाला था और श्रेयस गोपाल ने विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस को आउट कर हैट्रिक ली थी।

 

Related Articles

Back to top button