उत्तर प्रदेशराज्य

ट्रैक्‍टर ट्रॉली ने बहनों को रौंदा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :जिले में गन्‍ना लदी ट्रैक्‍टर ट्रॉली ने सड़क पर जा रही तीन बहनों को कुचल दिया। मछरेहटा क्षेत्र में हुए हादसे में घायल तीनों मासूम बहनों में एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी को डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया है। सबसे छोटी बहन सोनी खतरे से बाहर है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया, सोनी का प्रारंभिक उपचार हुआ है, उसे भर्ती नहीं किया गया है। हादसा गन्ने से लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली से हुआ। खेत से लौट रही तीनों मासूम बहनों को अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पीछे से टक्कर मार दी।

 

सीतापुर में ट्रैक्‍टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तीन बहनों को कुचल दिया, एक की मौत, दो घायल।
Publish Date:Sat, 06 Mar 2021 05:27 PM (IST)Author: Rafiya Naz

सीतापुर में शनिवार को मछरेहटा क्षेत्र में हुए हादसे में घायल तीनों मासूम बहनों में एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरी को डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया है। सबसे छोटी बहन सोनी खतरे से बाहर है।

 

सीतापुर, जेएनएन। जिले में गन्‍ना लदी ट्रैक्‍टर ट्रॉली ने सड़क पर जा रही तीन बहनों को कुचल दिया। मछरेहटा क्षेत्र में हुए हादसे में घायल तीनों मासूम बहनों में एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी को डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया है। सबसे छोटी बहन सोनी खतरे से बाहर है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया, सोनी का प्रारंभिक उपचार हुआ है, उसे भर्ती नहीं किया गया है। हादसा गन्ने से लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली से हुआ। खेत से लौट रही तीनों मासूम बहनों को अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पीछे से टक्कर मार दी।

सीतापुर में शनिवार को मछरेहटा क्षेत्र में हुए हादसे में घायल तीनों मासूम बहनों में एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया

खेत में काम के लिए जा रही थी बहनें 

बताया जा रहा है कि कालूपुर गांव के रामपाल मौर्य की तीनों बेटियां सुबह रमपुरवा के निकट खेत में आलू खोदने गई थीं। दोपहर को वह तीनों सिर पर टोकरी रखकर आलू लेकर घर लौट रही थीं। इस दौरान परसदा संपर्क मार्ग पर हादसा हुआ। इन तीनों मासूम बेटियों में 17 वर्षीय मोहिनी दो बहनों बड़ी थी। इसमें मोहिनी की मौके पर ही मौत हो गई। खबर पाकर घर वाले मौके पर पहुंचे। देखा मोहिनी की मौत हो चुकी है। 12 वर्षीय मोनिका व दस साल की सोनी को उसके घर वाले एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में मौजूद परिवार के दिनेश ने बताया, मोनिका को डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया है। डॉक्टरों ने घायल सोनी का प्रारंभिक इलाज कर उसे खतरे से बाहर बताया है। उधर, मछरेहटा थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया, हादसे में शामिल ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कराया गया है। चालक भाग गया है।

Related Articles

Back to top button