उत्तर प्रदेशराज्य
ट्रैक्टर ट्रॉली ने बहनों को रौंदा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :जिले में गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने सड़क पर जा रही तीन बहनों को कुचल दिया। मछरेहटा क्षेत्र में हुए हादसे में घायल तीनों मासूम बहनों में एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी को डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया है। सबसे छोटी बहन सोनी खतरे से बाहर है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया, सोनी का प्रारंभिक उपचार हुआ है, उसे भर्ती नहीं किया गया है। हादसा गन्ने से लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली से हुआ। खेत से लौट रही तीनों मासूम बहनों को अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पीछे से टक्कर मार दी।