कांवड़ियों की टोली में आगे चलने को लेकर चाकूबाजी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :महाशिवरात्रि का पर्व 11 मार्च को है। पर्व को लेकर यूपी भर में हर जगह कांवड़ियों की सतरंगी टोलियां नजर आ रही हैं। वहीं, बाराबंकी जिले में शुक्रवार सुबह करीब 4:00 बजे आगे चलने को लेकर कांवड़ियों के एक समूह में मारपीट हो गई। देखते ही देखते मारपीट चाकूबाजी में बदल गई। घटना में तीन लोग घायल हो गए, जिनको जिला अस्पताल लाया गया। वहीं, इलाज के दौरान एक कांवड़िए की मौत हो गई, जबकि दो को भर्ती किया गया है।
हमलावर समूह में बार-बार कर रहा था आगे पीछ:
मामला मसौली के ग्राम भयारा के पास का है। एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि कांवड़ियों के समूह में आगे चलने को लेकर पूरा विवाद हुआ है। साथी कांवड़िए ने ही चाकू से हमला किया। जिससे एक की मौत हो गई है। दो लोग घायल हैं। हमलावर समूह में बार-बार आगे पीछे कर रहा था, जिसे उसके साथियों ने मना किया और समूह के साथ रहने के लिए कहा था। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।