कल से निरस्त रहेंगी 20 ट्रेनें
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उतरेटिया से आलमनगर के बीच रेल दोहरीकरण प्रोजेक्ट में रेलवे ने पहले चरण का काम पूरा कर लिया है। रेलवे ने उतरेटिया से ट्रांसपोर्टनगर तक डबलिंग पूरी कर ली है। अब उसे उतरेटिया से कमीशंड करने के लिए रेलवे नॉन इंटरलॉकिंग करेगा। जिस कारण गंगा गोमती एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस सहित 20 ट्रेनें निरस्त होंगी। जबकि आठ ट्रेनें डायवर्ट होंगी।
गंगा गोमती एक्सप्रेस 12 से 23 फरवरी तक निरस्त होगी । जबकि लखनऊ प्रयाग माघ मेला एक्सप्रेस 17 से 23 फरवरी तक, पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस 13 से 20 फरवरी और जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस स्पेशल 15 से 22 फरवरी तक नहीं चलेगी। हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस 14 से 23 फरवरी और जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस 23 फरवरी को निरस्त होगी। चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 19 व 23 फरवरी जबकि पाटलिपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल 17 व 21 फरवरी को नहीं चलेगी। एलटीटी प्रतापगढ़ उद्योगनगरी एक्सप्रेस 15, 17 व 22 फरवरी को और प्रतापगढ़ एलटीटी उद्योगनगरी सुपरफास्ट 16, 18 व 23 फरवरी को, प्रयाग-बरेली माघ मेला 17 से 23 फरवरी, बरेली-प्रयाग माघ मेला 16 से 22 फरवरी तक, देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस 19 से 25 फरवरी, वाराणसी देहरादून जनता एक्सप्रेस 17 से 23 फरवरी तक, राजेंद्रनगर नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल 13 से 23 फरवरी तक और नई दिल्ली राजेंद्रनगर हमसफर 14 से 24 फरवरी तक नहीं चलेगी।
पुरी आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस अपने आरंभिक स्टेशन से 12 से 16 फरवरी तक रवाना होकर अगले दिन रायबरेली डलमऊ उन्नाव होकर जाएगी। जबकि आनंद विहार पुरी नीलांचल एक्सप्रेस 16 से 23 फरवरी तक लखनऊ न आकर उन्नाव से डलमऊ होकर रायबरेली के रास्ते जाएगी। यशवंतपुर से 17 फरवरी को चलने वाली यशवंतपुर लखनऊ सुपरफास्ट प्रतागपढ़-सुलतानपुर-फैजाबाद होकर आएगी। इसके अलावा नई दिल्ली हावड़ा पार्सल, अमृतसर हावड़ा पार्सल, हावड़ा नई दिल्ली पार्सल, हावड़ा अमृतसर पार्सल और ओखा गुवाहाटी पार्सल टे्रनों के भी रूट बदलेंगे।