उत्तर प्रदेशराज्य

कानपुर से चलेंगी वंदे भारत एक्सप्रेस समेत नई ट्रेनें

 स्वतंत्रदेश , लखनऊसेंट्रल स्टेशन के रास्ते तीन और वंदे भारत एक्सप्रेस समेत दूसरी ट्रेनों के संचालन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए रेलवे दो दिन भव्य समारोह करेगा। इस समारोह में स्थानीय सांसदों के साथ ही जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाएगा। इसके लिए निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं। रेल अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।ट्रेन के आने पर यात्रियों का भी स्वागत होगा। नई दिल्ली से वाया कानपुर सेंट्रल, लखनऊ रामनगरी अयोध्या, प्रयागराज से आगरा व वाराणसी से नई दिल्ली के लिए नई वंदे भारत, नई दिल्ली से दरभंगा के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस समेत दो दर्जन से अधिक नई ट्रेनें चलाई जानी है।नई ट्रेनें चलाने के लिए 18 और 30 दिसंबर को पहले चरण में समारोह आयोजित किया जाना है। इसमें उत्तर मध्य रेलवे के अलग-अलग स्टेशनों समेत सेंट्रल स्टेशन भी शामिल है। स्थानीय अधिकारी समारोह की भव्यता के लिए रात-दिन एक किए हुए हैं। ट्रेनों पर पहली बार आने वाले यात्रियों को भी फूल देकर सम्मानित किया जाएगा।

सेंट्रल स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस की खूबियां भी बताई जाएंगी। रेलवे अधिकारी खुलकर कुछ नहीं कह रहे हैं, लेकिन कुछ कर्मचारी गुरुवार को भी तैयारी करते दिखे। उन्होंने बताया कि दो दिन ट्रेनों के आने-जाने पर भव्य समारोह किए जाने हैं। इसके लिए जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button