मुन्ना बजरंगी के हत्यारोपित सुनील राठी से जुड़ा है शूटर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : बहुचर्चित अजीत सिह हत्याकांड में पुलिस की छानबीन से एक नया मोड़ आ गया है। सूत्रों के मुताबिक, अजीत को गोली मारने वाले घायल शूटर की शिनाख्त अलीगढ़ निवासी राजेश तोमर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मुन्ना बजरंगी हत्याकांड का आरोपित सुनील राठी की गैंग का सदस्य है तोमर। हत्याकांड के बाद घायल शूटर का इलाज लखनऊ के गोमती नगर के अपार्टमेंट में डॉक्टर निखिल ने किया था। बता दें, मऊ के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व आजमगढ़ के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सीपू सिंह हत्याकांड में गवाह रहे अजीत सिह की हत्या छह जनवरी को लखनऊ के विभूतिखंड में कठौता चौराहे के बाद गोली मारकर हुई थी।
गोली मारने वाले घायल शूटर राजेश तोमर लखनऊ के अपार्टमेंट में इलाज कराने के बाद सुलतानपुर के नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर एके सिंह ने उसे भर्ती किया था। आजमगढ़ जेल में बंद अजीत के हत्यारोपित कुंटु सिंह और अखंड सिंह को लखनऊ लाने की ओर पुलिस अपने कदम बढ़ा रही है।