लखनऊ वासियों को तोहफा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) ने फ्लैटों को बेचने के लिए ‘पहले आओ-पहले पाओ’ योजना में सीजी सिटी, पूर्वा, पंचशील व पारिजात अपार्टमेंटों को भी शामिल कर लिया है। अब कोई भी व्यक्ति इन योजनाओं के फ्लैटों को सीधे लविप्रा में बुक करा सकता है। वर्तमान में लविप्रा 23 योजनाओं के अपार्टमेंट बेच रहा था। अब 12 जनवरी से 27 योजनाओं के फ्लैट प्राधिकरण ने बेचने शुरू कर दिए हैं।
अपार्टमेंट और उनके फ्लैटों का क्षेत्रफल: लविप्रा सचिव पवन गंगवार ने बताया कि सुलतानपुर रोड स्थित सीजी सिटी योजना में 26 फ्लैट एलआइजी के हैं, जिनका सुपर एरिया 59.22 वर्ग मीटर व 12 फ्लैट ईडब्ल्यूएस के हैं, जिनका 43.99 वर्ग मीटर का क्षेत्रफल है। कानपुर रोड स्थित पूर्वा अपार्टमेंट में 20 फ्लैट वन बीएचके हैं, जिनका क्षेत्रफल 55.53 वर्ग मीटर है। गोमती नगर के विक्रांत खंड में थ्री बीएचके के 19 फ्लैट हैं। इनका क्षेत्रफल 151.38 वर्ग मीटर है।17 फ्लैट थ्री बीएचके स्टडी हैं, इनका क्षेत्रफल 163.68 वर्ग मीटर है। 276.72 वर्ग मीटर का एक पेंटा हाउस है।