उत्तर प्रदेशराज्य
कारखानों व दफ्तरों के कैंटीन जल्द खुलेंगे
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : यात्रियों की तरह रेलकर्मियों को भी जल्द ही अपनी सीट पर चाय और काफी मिलने लगेगी। भोजनावकाश में नाश्ता के लिए रेलवे परिसर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। रेलवे के दफ्तरों और कारखानों में बंद पड़े कैंटीन को खोलने की तैयारी शुरू हो गई है।
स्टेशनों पर यात्रियों को मनपसंद नाश्ता और भोजन मिलने लगा। ट्रेनों में भी खानपान की पैक्ड सामग्री मिल रही है। लेकिन रेलकर्मी आज भी दफ्तरों और कारखानों में चाय और काफी के लिए तरस रहे हैं। कैंटीन नहीं खुलने से कर्मचारी की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। कारखानों की स्थिति तो बेहद खराब है। दिनभर लगातार कार्य करने वाले कर्मियों को चाय तक नहीं मिल पा रही।