पोल से टकराने के बाद आग का गोला बना ट्रक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :एक्सीडेंट थमने का नाम ही नहीं ले रहे है प्रदेश भर में आये दिन एकाएक घटनाये हो रही है ।बहराइच हाईवे पर तिलेंडा गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक हाईटेंशन लाइन के पोल से टकरा गया। तेज टक्कर के चलते तार टूटकर ट्रक के ऊपर गिर गए। शॉर्ट सर्किट होने से देखते ही देखते धू-धू कर कर ट्रक जलने लगा। करंट की चपेट में आने से ट्रक चला रहे क्लीनर की मौत हो गई।
हैदरगढ़ की ओर से आ रहा अनियंत्रित ट्रक जैसे ही सड़क किनारे स्थित पोल से टकराया, वैसे ही तारों के टकराने के कारण चिंगारी निकलने लगी। कुछ ही पल में ट्रक आग का गोला बन गया । हादसे में ट्रक चला रहे क्लीनर शिवकुमार (30) निवासी मनिकापुर गोंडा की करंट की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई । ट्रक चालक श्रीकांत (32) पुत्र राजेश निवासी बैरीपुर थाना मनिकापुर गोंडा ने किसी तरह ट्रक से कूद कर जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना विद्युत विभाग को देने के साथ ही दमकल कर्मियों को भी सूचित किया । विद्युत कर्मियों ने आपूर्ति रोकी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है । ट्रक चालक श्रीकांत तिवारी ने बताया कि हाईवे पर स्थित हैदरगढ़ के पास उन्होंने क्लीनर को ट्रक चलाने के लिए थमा दिया। थकान के चलते वह सो गए थे। तिलेंडा गांव के पास हादसा हो गया।