गड्ढे ने ली महिला की जान
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़कों पर बने गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। रविवार को लखनऊ-कानपुर हाईवे पर बने गड्ढे में बाइक गिरने से एक नवविवाहित महिला की मौत हो गई। बाइक गड्ढे में गिरते ही पीछे बैठी महिला सड़क पर गिर गई। तभी पीछे से आ रहा ट्रक उसे कुचलते हुए निकल गया।

लखनऊ में सरोजनीनगर थानाक्षेत्र के पिपरसंड गांव निवासी सनी मानक अपनी पत्नी शिवांगी (32) को बाइक से लेकर जा रहा था। कानपुर रोड पर शहीद पथ तिराहे से 50 मीटर आगे हाईवे पर बने बड़े से गड्ढे में उसकी बाइक का पहिया अचानक जा गिरा। इस पर पीछे बैठी उसकी पत्नी सड़क पर गिर गई। तभी पीछे से आ रहा ट्रक शिवांगी के सिर को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने ट्रक का पीछा करके चालक सहित पकड़ लिया। उधर शिवांगी को आनन-फानन में लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।