राजनीति

अभिनेता रजनीकांत का अहम ऐलान

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :पिछले कुछ दिनों तक अस्‍पताल में बिता वापस लौटे अभिनेता रजनीकांत ने आज राजनीति का दामन छोड़ने का ऐलान किया है। उन्‍होंने अपने स्‍वास्‍थ्‍य कारणों का हवाला देते हुए यह फैसला लिया। साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि राजनीति के बगैर वो लोगों के लिए काम पहले की तरह करते रहेंगे। इस बाबत उन्‍होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर जानकारी दी।

तीन पृष्‍ठ का स्‍टेटमेंट ट्विटर अकाउंट पर जारी करते हुए अभिनेता रजनीकांत ने आज राजनीति का दामन छोड़ने का ऐलान किया है।

अभिनेता रजनीकांत ने मंगलवार को राजनीति के क्षेत्र में प्रवेश से इनकार कर दिया। उन्‍होंने लोगों से राजनीति में प्रवेश को लेकर किए गए अपने पुराने वादे को तोड़ने की माफी मांगी और कहा, ‘मेरा मौजूदा स्‍वास्‍थ्‍य ईश्‍वर की ओर से दी जा रही चेतावनी है।’

Related Articles

Back to top button