उत्तर प्रदेशराज्य

पेट्रोल पंप से निकली कार को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मारी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में मंगलवार सुबह भीषण हादसा हुआ। यहां आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर बेकाबू ट्रक (कैंटर) ने कार और साइकिल सवार चार लोगों को रौंद दिया। इससे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि साइकिल सवार बुरी तरह जख्मी हुआ है। यह हादसा कुंडोल पेट्रोल पंप के पास हुआ। हादसे के बाद कैंटर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

                             यह फोटो आगरा की है। हादसे में टैंकर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

 

पेट्रोल भरवा कर निकली थी कार, दो घंटे तक फंसी रही लाशें

दरअसल, कुंडौल पेट्रोल पंप से कार सवार (UP 80 DZ 9051) पेट्रोल भरवाकर जैसे ही फतेहाबाद से आगरा की तरफ बढ़े, तभी कैंटर (RJ GB 6392) अचानक आ गया। कैंटर का ड्राइवर कुछ समझ पाता, उससे पहले ही कार से टक्कर हो गई। वहीं, हादसे की चपेट में एक साइकिल सवार आ गया। इससे कार में सवार तीन लोग की मौत हो गई। वहीं, साइकिल सवार घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि कैंटर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे के बाद कैंटर ड्राइवर फरार, FIR दर्ज

हादसे की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले कैंटर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम ने राहत बचाव शुरू किया। इस दौरान कार में फंसे शवों को बाहर निकालने में पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। कार को गैस कटर से काटा गया, JCB की भी मदद ली गई। करीब दो घंटे के बाद शवों को बाहर निकाला गया।

Related Articles

Back to top button