अगर शंका है तो सिर झुकाकर, हाथ जोड़कर बात करने को तैयार हूं
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:नए कृषि कानूनाें के विराेध में किसानाें के दिल्ली में प्रदर्शन काे 23 दिन हाे गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने शुक्रवार काे मध्यप्रदेश के किसान सम्मेलन में एक बार फिर कृषि कानूनाें की पुरजाेर वकालत करते हुए कहा, ‘अगर शंका है तो सिर झुकाकर, हाथ जोड़कर बात करने के लिए तैयार हैं।’ पीएम मोदी ने कहा कि किसानों की उन मांगों को पूरा कर दिया गया है, जिन्हें बरसों से रोका गया था।
किसानों के लिए जो नए कानून बने हैं, ये राताेरात नहीं आए हैं। पिछले दो दशक से केंद्र, राज्य सरकार और संगठन इस पर मंथन कर रहे थे। पीएम ने कहा, ‘मैं सभी राजनीतिक दलों को कहना चाहता हूं कि आप अपना क्रेडिट अपने पास रखिए। आप मुझे क्रेडिट मत दो, आपके पुराने घोषणा-पत्रों को क्रेडिट देता हूं।
मुझे किसान के जीवन में आसानी चाहिए, समृद्धि चाहिए, किसानी में आधुनिकता चाहिए। कृपा कर किसानों को बरगलाना, भ्रमित करना छोड़ दीजिए।’ उन्होंने कहा, ‘सरकार बार-बार पूछ रही है, आपको कानून के किस प्रावधान में दिक्कत है, तो उन राजनीतिक दलों के पास कोई ठोस जवाब नहीं होता, यही इन दलों की सच्चाई है।’
मेरी इन बातों के बाद भी, सरकार के इन प्रयासों के बाद भी, अगर किसी को कोई आशंका है तो हम सिर झुकाकर, हाथ जोड़कर, बहुत ही विनम्रता के साथ, देश के किसान के हित में, उनकी चिंता का निराकरण करने के लिए, हर मुद्दे पर बात करने के लिए तैयार हैं।’ – नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री