उत्तर प्रदेशराज्य

खदान खुलने से आशियाना बनाने वालों को राहत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :दो माह पहलेे आसमान छू रही भवन सामग्री की कीमतों में कमी आई है लेकिन सरिया में बहुत तेज उछाल आया है। करीब 600 रुपये क्विंटल की तेजी से घर बनवाने वालों और निर्माण कार्यों में जुड़ी एजेंसियों के समक्ष दिक्कतें खड़ी कर दी हैं। बालू, मौरंग, गिट्टी आदि के दामों में भारी कमी दर्ज की गई है।

सरिया 4800 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर पहुंची 5400 में। मौरंग और बालू के दाम में आई कमी।

करीब तीन माह पहले मौरंग की कीमत 85 से 90 रुपये घनफीट और बालू बीस रुपये से बढ़कर 30 रुपये घनफीट की दर तक पहुंच गई थी।

खदान खुलने के बाद अक्टूबर माह से चढ़ रहे भाव कम होने की वजह से आशियाना बनाने वाले लोगों को धीरे-धीरे राहत मिलने लगी। बालू और मौरंग की कीमतें घटती चली गईं। मौजूदा दौर में बालू की घटकर 16 रुपये और मौरंग प्रति घनफीट 52 रुपये तक पहुंच गई है।

वस्तु- कीमत प्रति क्विंटल रुपये में पहले -अब

सरिया-4,800-5,400

भवन सामग्री प्रति ट्रक एक हजार घनफीट -मौजूदा दर रुपये में

  • मौरंग-51,000 से 52,000
  • बालू का ट्र्रक-16,000-18,000

प्रति घनफीट रुपये में

  • मौरंग-51-52
  • बालू-16-18

खदानों के खुलने के बाद बालू और मौरंग के दामों में कमी आने से निश्चित तौर पर आशियाना बना रहे लोगों को राहत मिलनी शुरू हो गई थी लेकिन कोरोना काल के दौरान शुरू हुए निर्माण काम पर अब अचानक सरिया का भाव चढ़ जाने से काम करा रहे लोगों के सामने दिक्कतें खड़ी कर दी हैं।

Related Articles

Back to top button