उत्तर प्रदेशराज्य

प्रतापगढ़ में दो सड़क दुर्घटना में छह की मौत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :तेज रफ्तार का कहर सोमवार को सुबह प्रतापगढ़ में देखने को मिला। तेज रफ्तार के कारण गाड़ियों के चालकों के नियंत्रण खो देने से कंघई थाना क्षेत्र में बोलरो के पेड़ से टकराने के कारण पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही नवाबगंज थाना क्षेत्र में दो गाड़ियों के आमने-सामने टककर होने से एक वयक्ति की मौत हो गई। इस दुर्घटना में तीन घायलों में दो की हालत गंभीर बनी है।

कंधई थाना क्षेत्र के पिपरी खालसा गांव के पास पट्टी प्रतापगढ़ मुख्य मार्ग पर रविवार की रात लगभग 1115 बजे बोलेरो कार को छूते हुए अनियंत्रित हो गई।

सिपाही सहित पांच की मौत

कंधई थाना क्षेत्र के पिपरी खालसा गांव के पास पट्टी प्रतापगढ़ मुख्य मार्ग पर भीषण हादसा हो गया। यहां के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कुंदनपुर गांव से सगाई समारोह से आ रही बोलेरो गाड़ी आगे चल रही ब्रेजा कार को छूते हुए अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिसके कारण उसमें बैठे मऊ जनपद में तैनात सिपाही संदीप यादव पुत्र विश्वनाथ यादव के साथ ही राहुल यादव पुत्र पप्पू यादव, संदीप यादव पुत्र कन्हैया लाल यादव, अखिलेश यादव पुत्र रामनाथ यादव निवासी गण खजोहरी, थाना सदर कोतवाली और और पप्पू यादव निवासी आईटीआई, सदर कोतवाली की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर फोर्स के साथ पहुंचे प्रभारी एसओ कंधई अंगद राय ने सभी को शवों को कटर से बोलेरो को कटवाकर बाहर निकलवाया।

जब बोलेरो पेड़ से भिड़ी तो तेज आवाज हुई। फिर चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों की नींद टूटी और फौरन वे घटनास्‍थल पर पहुंचे। पुलिस को सूचना देकर ग्रामीण बचाव कार्य में जुट गए। बोलेरो पेड़ से टकराने के कारण क्षतिग्रस्‍त हो चुकी थी और उसमें फंसे लोगों को निकालना उनके लिए संभव नहीं था। सूचना पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी एसओ कंधई अंगद राय ने बोलेरो की बॉडी को गैस कटर से कटवाया। इसके बाद उसमें फंसे शवों को बाहर निकलवाया।

डीसीएम व कार की सीधी टक्कर

नवाबगंज थाना क्षेत्र में डीसीएम ट्रक व कार की आमने-सामने की भिड़ंत में प्रयागराज के ममफोर्डगंज निवासी सुरेश कुमार शुक्ल (59) की मौत हो गई  जबकि पत्नी, बेटा बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

Related Articles

Back to top button