उत्तर प्रदेशलखनऊ
ईद पर 30 व 31 को लखनऊ में लागू रहेंगे 27 रूट डायवर्जन
स्वतंत्रदेश ,लखनऊराजधानी लखनऊ में ईद-उल-फितर के मद्देनजर 30 मार्च की सुबह 7 से लेकर 31 मार्च को नमाज की समाप्ति तक 27 डायवर्जन लागू रहेंगे। सबसे ज्यादा डायवर्जन पुराने लखनऊ के पक्का पुल और लाल पुल पर रहेगा। सीतापुर रोड की तरफ से डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग तिराहे की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा। यह यातायात डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज से बाएं मुड़कर निरालानगर की ओर जा सकेंगे।

- पक्का पुल खदरा साईड तिराहे से सामान्य यातायात पक्कापुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि पक्का पुल से पहले तिराहे से बंधा रोड या नया पक्कापुल होकर जाएगा।
- हरदोई रोड/बालागंज की ओर से आने वाले बड़े वाहन/रोडवेज सिटी बसें बड़ा इमामबाड़ा या टीले वाली मस्जिद के तरफ के बजाय कोनेश्वर चौराहा, मेडिकल कॉलेज चौराहा होकर जाएंगी।
- कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर होकर बडा इमामबाडा की तरफ का यातायात कोनेश्वर चौराहे से चौक चौराहा, मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहा, शाहमीना तिराहा या नींबू पार्क (रूमीगेट पुलिस चौकी) होकर जाएगा।
- नीबू पार्क (रूमीगेट पुलिस चौकी) चौराहे की तरफ से बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। ये वाहन कोनेश्वर चौराहा या नींबू पार्क के पीछे नया पुल होकर जाएंगे।
- नीबू पार्क ओवरब्रिज से उतरने वाला यातायात रूमी गेट की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर अथवा चरक चौराहा होकर जाएगा।
- चौक चौराहे की तरफ से नींबू पार्क चौराहे की तरफ यातायात प्रतिबंधित रहेगा और कोनेश्वर चौराहा या मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहा होकर जा सकेंगे।
- मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहे की तरफ से फूलमंडी, खुन-खुन जी गर्ल्स कालेज होकर नीबू पार्क चौराहे की ओर से यातायात नहीं जा सकेगा।
- शाहमीना तिराहे से पक्कापुल टीले वाली मस्जिद की ओर वाहन नहीं जाएंगे, बल्कि मेडिकल कॉलेज, डालीगंज पुल, आईटी होकर जाएंगे।
- डालीगंज पुल से सीतापुर रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बस, जीप, कार, स्कूटर आदि पक्का पुल की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि आईटी चौराहा, कपूरथला, पुरनिया होकर आगे बढ़ेंगे।
- शाहमीना तिराहे से कैसरबाग की ओर से हरदोई रोड की ओर जाने वाले रोडवेज, सिटी बस पक्का पुल के बजाय शाहमीना तिराहे से मेडिकल काॅलेज चौराहा, चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर जाएंगे।