उत्तर प्रदेशराज्य

मुरादाबाद में सीएम योगी ने की पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करने के लिए शहर मेंं पहुंचेेे। उन्‍होंंने  सर्किट हाउस में बैैैैठक की। इस दौरान बाहर ही सभी के मोबाइल फोन भी जमा करा ल‍ि‍ए गए। जैमर भी लगाया गया है। क‍िसी को अंदर आने की इजाजत नहीं दी गई। बैठक के बाद सीएम पूर्वांचल का सतत विकास विषय पर चल रही राष्ट्रीय गोष्ठी को ऑनलाइन संबोधित कर रहे हैं।

सीएम के आने पर सर्किट हाउस के सामने से दिल्ली रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। एक ओर राधा कृष्ण मंदिर के नजदीक रोड पर बैरियर लगाकर उसे बंद किया गया है तो दूसरी ओर राही होटल से ठीक पहले रास्ते पर बैरियर लगा दिए गए हैं। लोगों को आवास विकास कॉलोनी की ओर से रूट बदलकर निकाला जा रहा है। पैदल जाने वालों को भी उधर से गुजरने की इजाजत नहीं है, जबकि राही होटल और उसके ठीक सामने ड्राइव इन 24 में शादी समारोह चल रहा है। इसके चलते वहां आने वाले मेहमानों को भी रोक दिया गया है। किसी को पैदल भी नहीं जाने दिया जा रहा है। मेहमान कार्ड दिखा रहे थे, पर किसी के लिए रास्ता नहीं खोला गया। कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।

केवल पास धारकों को म‍िली अनुमति

देश में चल रहे किसान आंदोलन को देखते हुए मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सर्किट हाउस के आसपास पुलिस ने त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार कर ल‍िया था। दिल्ली रोड पर आने-जाने वालों की कड़ी निगरानी की जा रही है। एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि सर्किट हाउस के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों के पास हुए जारी

बीजेपी पदाधिकारियों की सूची मिलने के बाद जिला प्रशासन ने सर्किट हाउस में प्रवेश की अनुमति के लिए 26 गणमान्य लोगों के नाम की सूची जारी की है। इन्हीं लोगों के पास जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button