उत्तर प्रदेशराज्य

भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला

स्वतंत्रदेश , लखनऊ :भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पश्चिम बंगाल के 24 परगना में पथराव की घटना को केंद्र ने गंभीरता से लिया है। इस घटना के मामले में गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को 14 दिसंबर को तलब किया गया है। इधर, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर केंद्र को एक रिपोर्ट भी भेजी है। भाजपा इस घटना के लिए तृणमूल के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहरा रही है।

अमित शाह ने नड्डा के काफिले पर हुए हमले के कुछ घंटे बाद ही राज्‍यपाल से स्थिति की रिपोर्ट मांगी थी

अमित शाह ने नड्डा के काफिले पर हुए हमले के कुछ घंटे बाद ही राज्‍यपाल से स्थिति की पूरी रिपोर्ट मांगी थी। उन्‍होंने इस हमले को प्रायोजित हिंसा बताया था। बता दें कि इस हमले में कुछ नेताओं को चोट भी लगी है और काफिले में शामिल गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार की विंडस्क्रीन पर पत्‍थर फेंके जा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले पर जिस तरह से हमला हुआ, वो बहुत निंदनीय है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भांजे अभिषेक बनर्जी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र डायमंड हार्बर में गुरुवार को नड्डा के काफिले पर हुए हमला हुआ था। इसका आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लग रहा है। इस घटना के बाद केंद्र ने राज्यपाल से रिपोर्ट तलब की थी। इससे पहले राज्यपाल धनखड़ ने छह दिसंबर को आरोप लगाया था कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार कानून के राज और शासन से दूरी बना रही है और संविधान के रास्ते से अलग चल रही है।

Related Articles

Back to top button