कांग्रेस पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का हमला
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :नए संसद भवन के शिलान्यास समारोह का बहिष्कार करने वाली कांग्रेस पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने हमला बोला है। उन्होंने पार्टी पर भारत में ब्रिटिश विरासत को जारी रखने का आरोप लगाया है। गुरुवार को हुए आयोजन के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस ब्रिटिश विरासत को जारी रखना चाहती है।
जोशी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘जहां तक जगह और आधुनिक तकनीक का सवाल है, यही वजह है कि नई संसद भवन बनाने का फैसला किया गया। उम्मीद है कि 2022 के शीतकालीन सत्र का आयोजन वहीं किया जाएगा।’
विपक्षी नेताओं की अनुपस्थिति पर, जोशी ने आगे कहा, ‘हमने उन्हें आमंत्रित किया था और मैंने विपक्षी दलों से बात भी की थी।’ बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को संसद भवन परिसर में नए संसद भवन का शिलान्यास किया। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि, नई संसद त्रिकोणीय आकार की, आधुनिक, अत्याधुनिक और अच्छी पावर सप्लाई वाली इमारत होगी, जिसमें अत्यधिक गैर-सुरक्षात्मक सुरक्षा सुविधाएं मौजूद होंगी।