प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लेना चाहते हैं लाभ
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :गर्भवती महिलाओं के लिए देश में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ( पीएमएमवीवाई ) शुरू की गई है। इसका लाभ लेने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए जरूरी है कि आप पहले इस योजना से जुड़े नियम समझ लें। योजना के लिए सबसे अहम है आधार कार्ड का अपडेट होना। क्योंकि ऐसा न होने पर आवेदन लंबित हो रहे हैं।
योजना के आगरा में नोडल अधिकारी डॉ. यू.के. त्रिपाठी, जिला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सन्नू सूर्यवंशी व जिला प्रोग्राम सहायक विनोद दीक्षित ने बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी के अधीक्षक, बीपीएम, डाटा ऑपरेटर के साथ पीएमएमवीवाई की क्यू पेंडेंसी पर चर्चा की। डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि लाभार्थी का आधार कार्ड अपडेट न होने के कारण क्यू पेंडेंसी की समस्या बढ़ रही है। इसीलिए लाभार्थी को पहले अपना आधार अपडेट कराने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने बताया कि आधार में लाभार्थी और उसके पति का आधार कार्ड में एक ही पता स्पष्ट होना चाहिए, अन्यथा फॉर्म क्यू पेंडेंसी में चला जाता है, इसलिए लाभार्थी अपना आधार जरूर अपडेट करा लें।
पीएमएमवीवाई द्वारा दी गई राशि माँ और बच्चे के अच्छे पोषण और स्वास्थ्य देखभाल में सहयोग के लिए दी जाती है। लाभार्थी योजना के फॉर्म अपने क्षेत्र की आशा, एएनएम से संपर्क करके भर सकते हैं। इस योजना को लाभार्थियों के लिए अनुकून बनाने के लिए प्रदेश स्तर पर हेल्पलाइन नंबर 7998799804 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन से लाभार्थी फ़ोन पर ही आवेदन संबंधी तथा भुगतान न होने पर आ रही समस्याओं का निराकरण प्राप्त कर सकते हैं।