राष्ट्रीय

भाजपा नेता खुशबू सुंदर की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचीं

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ : तमिलनाडु के मल्लमारुवथुर के पास भाजपा नेता खुशबू सुंदर की कार दुर्घटना का शिकार हो गई। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार एक टैंकर उनकी कार में जा घुसा। हालांकि, गनीमत ये है कि उन्हें कुछ नहीं हुआ। घटना की पुलिस जांच कर रही है। भाजपा नेता ने एक ट्वीट करके खुद के सकुशल होने और हादसे की पुलिस जांच होने की जानकारी दी।

मिलनाडु में भाजपा नेता खुशबू सुंदर की कार दुर्घटना का शिकार हो गई। यह हादसा मल्लमारुवथुर के पास हुआ। जानकारी के अनुसार एक टैंकर उनकी कार में जा घुसा जिससे यह हादसा हुआ। हालांकि भाजपा नेता एकदम सुरक्षित हैं।

उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘ मल्लमारुवथुर के पास हादसा हो गया। एक टैंकर ने टक्कर मार दी। आपके आशीर्वाद और भगवान की कृपा से मैं सुरक्षित हूं। हम वेलयात्राई में शामिल होने के लिए कुड्डालोर की ओर अपनी यात्रा जारी रखेंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भगवान मुर्गन ने हमें बचाया है। मेरे पति का उन पर भरोसा करते हैं।’

दुर्घटना को लेकर अटकलें न लगाई जाएं

एक अन्य ट्वीट में सुंदर ने कहा कि उनकी कार सही लेन में चल रही थी और गलत लेन में आकर कंटेनर ने इसे टक्कर मार दिया। दुर्घटना को लेकर अटकलें न लगाई जाएं। पुलिस कंटेनर के ड्राइवर से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके की इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं है।

Related Articles

Back to top button