अगले साल रुपहले पर्दे पर कुछ यूं चमकेगा लखनऊ
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :यूपी में फिल्म सिटी के निर्माण के प्रयासों के बीच बॉलीवुड सितारे लखनऊ में खूब चमक बिखेर रहे। ऐसा लग रहा मानो लखनऊ में मिनी मायानगरी बसती जा रही। लखनऊ भी अपनी ऐतिहासिकता, भव्यता और आधुनिकता के साथ हर किसी को आकर्षित कर रहा। इन दिनों में लखनऊ में कुछ फिल्मों के साथ ही वेब सीरीज की भी शूटिंग चल रही। नैसर्गिक सुंदरता और सांस्कृतिक समृद्धता के कारण लखनऊ अलग से पहचाना जाता है। यही पहचान फिल्मों के साथ लखनऊ का रिश्ता और गहरा करती गई।
पिछले कुछ वर्षों में लखनऊ में शूटिंग को लेकर जो उत्साह फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों में नजर आया, वो निश्चित ही खासकर लखनऊ के कलाकारों की उम्मीदों को बढ़ाने वाला है। कई बड़े कलाकार लखनऊ आए और वो सिलसिला इन दिनों भी कायम है। नोएडा में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा जरूर हुई है, पर फिल्मों की शूटिंग के लिहाज से लखनऊ निश्चित ही फिल्म निर्माताओं की सूची में प्राथमिकता पर रहता है।
हाल ही में रोशनी से नहाया कुड़ियाघाट हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया, जो भी यहां से गुजरा, वो कैमरे में कुड़ियाघाट की जगमगाती आभा को कैद करता दिखा। दरअसल, आजकल कुड़ियाघाट पर जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते-2 की शूटिंग चल रही, जिसके के लिए घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया। वहीं, चारबाग में तो लखनऊ जंक्शन पर दिल्ली जंक्शन का बोर्ड लगा देख, हर कोई चौंक गया।
लखनऊ जंक्शन को भी अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री कृति खरबंदा की फिल्म 14 फेरे के लिए सेट के तौर पर तैयार किया गया है। इसके अलावा राजपाल यादव स्टारर फिल्म सफाईबाज में भी अपना लखनऊ दिखेगा। मनोज बाजपेई की वेब सीरीज द फैमिली मैन-2 की शूटिंग भी लखनऊ में हुई है।
लाइन प्रोड्यूसर रिजवान खान ने बताया कि शूटिंग के लिए पुराना और नया लखनऊ दोनों ही खूब पसंद किया जाता है। दरअसल, लखनऊ में ऐतिहासिकता के साथ आधुनिकता को भी आसानी से फिल्माया जा सकता है, इसलिए भी शहर फिल्म निर्माताओं की पसंद बन रहा। कम खर्च में बेहतर काम हो जाता है। कास्टिंग डायरेक्टर मोहम्मद सैफ बताते हैं कि लखनऊ में बेहतर शूटिंग लोकंशंस के साथ उम्दा कलाकार भी मिल जाते हैं।
वेब सीरीज तवायफ की शूटिंग भी करीब एक महीने लखनऊ में ही चलेगी। इसमें अंबेडकर पार्क के पास के साथ ही गोमती नगर के अन्य इलाकों और जानकीपुरम में शूटिंग चल रही। इसमें राखी सावंत, मुकेश ऋषि और अस्मित पटेल मुख्य भूमिका में हैं।