उत्तर प्रदेशराज्य
पुलिस को कलंकित करने वाले सिपाही होंगे बर्खास्त
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी पुलिस के नाम को खराब करने वाले दोनों लुटेरे सिपाहियों को पुलिस ने शनिवार को जांच के बाद कथित पत्रकार समेत गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से प्रापर्टी डीलर से लूटे गए दस हजार रुपये भी बरामद हुए हैं।
एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह की जांच पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं एडीसीपी ने दोनों सिपाहियों की बर्खास्तगी की संस्तुति की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आलाधिकारी पुलिस की छवि को धूमिल होने से बचाने के लिए इस कवायद पर जल्द फैसला लेते हुए दोनों को बर्खास्त कर देंगे।