उत्तर प्रदेशराज्य

अटल के जन्मदिवस पर यूपी के 1400 गांवों में बंटेगी घरौनी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश के 1400 राजस्व गांवों के आबादी क्षेत्रों में रहने वालों को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर 25 दिसंबर को उनकी आवासीय संपत्ति के स्वामित्व अभिलेख (घरौनी) दिये जाएंगे। राजस्व परिषद की सचिव मनीषा त्रिघाटिया ने सभी जिलाधिकारियों को इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।

यूपी के सभी जिलाधिकारियों से कहा गया है कि जिन गांवों के मानचित्र-1 सर्वे ऑफ इंडिया से प्राप्त हो चुके हैं उनमें स्थानीय पड़ताल का काम प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।

जिलाधिकारियों से कहा गया है कि जिन गांवों के मानचित्र-1 सर्वे ऑफ इंडिया से प्राप्त हो चुके हैं, उनमें स्थानीय पड़ताल का काम प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। मानचित्र-1 का स्थलीय सत्यापन कराया जाए। निजी, सरकारी या सार्वजनिक संपत्ति के स्वामियों की सूची को दर्शाने वाले प्रारूप-5 में प्रविष्टियां फीड की जाएं। यदि मानचित्र-1 में त्रुटि हुई है या सत्यापन के दौरान नई सूचनाएं प्रकाश में आयी हैं तो उन्हें प्रारूप-4 में अंकित किया जाएगा। यदि प्रारूप-5 में गलती हुई है या मौका मुआयना के दौरान नया तथ्य सामने आया है तो उसे प्रारूप-6 में अंकित किया जाएगा।

संशोधन करते हुए मानचित्र-1 को प्रारूप-4, प्रारूप-5 व प्रारूप-6 के साथ सर्वे ऑफ इंडिया को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। इसके बाद नियमानुसार आपत्तियों और दावों का निस्तारण करते हुुए 25 दिसंबर को घरौनी वितरित करने का निर्देश दिया गया है। आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद ने सोमवार को वोडियो कांफ्रेंङ्क्षसग के जरिये भी जिलाधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिया है। फिलहाल ग्रामीणों को घरौनी का वितरण स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हाथों कराने की मंशा है।

Related Articles

Back to top button