खेलराज्य

महिंद्रा सिंह धोनी को क्रिकेट का’योगी’ कहा श्रीनाथ ने

इंटरनेशन क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन उनकी उपलब्धियां ऐसी हैं कि उनके बारे में आने वाले कई सालों तक बातें होती रहेंगी। अब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन से एक चैट के दौरान एम एस को क्रिकेट का योगी करार दिया। उन्होंने कहा कि धौनी की क्रिकेट के प्रति समझ और मैच के रिजल्ट के प्रति उनका अलगाव ही उन्हें सबसे अलग बनाता है। उन्होंने कहा कि धौनी यहां तक की बड़े मैचों के रिजल्ट के प्रति भी ज्यादा लगाव नहीं रखते हैं। 

एम एस ने साल 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और क्रिकेट में उन्होंने वो सबकुछ हासिल किया जिसकी तमन्ना एक क्रिकेटर कर सकता हैधौनी क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे फिर भी उन्होंने हमेशा ही एक लो प्रोफाइल ही मेंटेन किया और इसकी वजह से ही वो भारत के सबसे विनम्र हस्ती के दौर पर जाने जाते हैं अब श्रीनाथ के लिए धौनी क्रिकेट के योगी हैं। 

आर अश्विन से यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए श्रीनाथ ने एक चैट के दौरान कहा था कि एम एस धौनी क्रिकेट के योगी हैं। जिस तरह से वो खेल को समझते हैं और रिजल्ट के साथ जिस तरह से उनका ज्यादा लगाव नहीं रहता है। वो जिस तरह से बोलते हैं या फिर बड़े-बड़े खिताब जीतने के बाद किसी और को ट्रॉफी पकड़ा देते हैं और खुद वहां से दूर हो जाते हैं वो कमाल का है। 

श्रीनाथ ने कहा कि जब पिच पर कुछ अच्छा नहीं हो रहा होता है और टीम संघर्ष कर रही होती है तब उनका मानसिक संतुलन और शरीर की भाषा ऐसी होती है जैसे कुछ हुआ ही नहीं है ऐसे में सिर्फ वहीं इस खेल के योगी हो सकते हैं। यही नहीं वो खुद को मैच के परिणाम से बिल्कुल सही समय पर खुद को अलग कर सकते हैं वो बेमिसाल है। धौनी कभी अपनी भावनाओँ के इजहार नहीं करते हैं और चुपचाप अपना काम करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि धौनी के इन्हीं गुणों वजह से मैं उन्हें खूब पसंद करता हूं और वो सम्मान के पात्र हैं। धौनी अब यूएई में खेले जा रहे आइपीएल 2020 में सीएसके की कप्तानी करते नजर आएंगे। 

Related Articles

Back to top button