हिंदू संगठनों ने बड़ा चौराहा पर किया प्रदर्शन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :वेब प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाली वेब सीरीज के खिलाफ प्राय: हिन्दू विरोधी होने का आरोप लगता रहता है। कई बार ऐसा भी सामने आता है लोगा इन्हें लेकर काफी उग्र हो जाते हैं। इस बार ये विरोध अपने शहर कानपुर में ही हुआ। जहां, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी गुरुवार को बड़ा चौराहा स्थित भारत माता प्रतिमा के सामने जुटे। वेब सीरीज के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सभी ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सभी पदाधिकारी हाथ में बहिष्कार के पोस्टर लिए हुए खड़े थे। इस दौरान उनका कहना था कि आॅनलाइन चैनलों पर मनोरंजन के नाम पर दिखाई जा रहीं वेब सीरीज में अश्लीलता पेश की जा रही है। इन वेब सीरीज में सारी मर्यादाओं को तार तार किया जा रहा है। इसलिए इन वेब सीरिज के प्रदर्शन और चैनल पर रोक लगाई जाए।
राष्ट्रीय बजरंग दल के महानगर उपाध्यक्ष अजय मिश्रा ने कहा कि पिछले कुछ समय से ऑनलाइन चैनल पर दिखाई जा रहीं वेब सीरीज से समाज के सांस्कृतिक ताने बाने को पूरी तरह खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। इन अश्लील व अमर्यादित वेब सीरीज द्वारा सार्वजनिक रूप से समाज को तथ्यहीन मानक य मनगढ़ंत किरदारों के जरिए गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। सार्वजनिक रूप से प्रतिबंधित शब्दों का प्रयोग करने में इनको किसी भी कानून का भय नहीं है। इनमें खुले आम गाली देना, प्रतिबंधित असलहों का दिखाने की वजह से ये वेब सीरीज युवाओं के बीच आधिक लोकप्रिय हो रहे हैं। इनका गैर जिम्मेदाराना रवैया नौजवानों को अपराधी बना रहा है। कम उम्र के बच्चों को भी यह भटका रहा है।