लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर हादसा
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:लखनऊ सीतापुर रोड पर तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की तड़के सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित मौरंग से लदे डंपर ने आगे जा रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर में बैठा हैल्पर केबिन में दबकर मौके पर ही मर गया। वहींं, ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल हो गया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची बीकेटी पुलिस ने शव को बाहर निकाला। साथ ही ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा ।
बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 लखनऊ सीतापुर रोड पर तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार तड़के सुबह साढ़े पांच बजे के करीब बीकेटी क्षेत्र के इंदौराबाग तहसील मोड के पास सीतापुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तरा अनियंत्रित डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर में बैठा हैल्पर अशोक (50) केबिन में दबकर मौके पर ही मर गया । वहीं डंपर ड्राइवर बाबू राम निवासी भवानापुर गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसने बताया कि मृतक हैल्पर अशोक उसके चाचा का लड़का था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बीकेटी पुलिस ने डंपर के केबिन को काटकर हैल्पर के शव को बाहर निकाला । वहीं गम्भीर रूप से घायल ड्राइवर को इलाज के लिए साढामऊ गांव स्थित राम सागर मिश्र शौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। ड्राइवर बाबू राम ने बताया कि मारुति कार को बचाने के चलते हादसा हुआ है । डंपर के पीछे आ रहे वाहन चालकों ने बताया कि डंपर ड्राइवर अनियंत्रित तरीके से वाहन चला रहा था । कई वाहनोम से लड़ने से बचा था ।