उत्तर प्रदेशराज्य

वित्तविहीन शिक्षकों का मानदेय बढ़वाने का होगा प्रयास

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :भाजपा ने पहली बार इस चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारा था। बीजेपी की टक्कर समाजवादी पार्टी के पूर्व शिक्षक एमएलसी डॉ. संजय मिश्रा (शाहजहांपुर) से था। इस चुनाव का इतिहास रहा है कि शिक्षक गुटों से जुड़े प्रत्याशी ही जीतते आए है । डॉ. संजय माध्यमिक वित्तविहीन प्रधानाचार्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षक महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष रहे। इसलिए वित्त विहीन और हायर बोर्ड के शिक्षकों के नए मतों पर अपने-अपने दांवे रहे। लेकिन वोट, भाजपा के पाले में ही गिरे।

भाजपा के डॉ. हरी सिंह ढिल्लो ने दावा किया कि वित्तविहीन शिक्षकों के 70 फीसद वोट मुझे मिले। अब बड़ी जीत हुई तो अपने साथ बड़ी जिम्मेदारी भी लाई है।

दैनिक जागरण से खास बातचीत करते हुए भाजपा के डॉ. हरी सिंह ढिल्लो ने दावा किया कि वित्तविहीन शिक्षकों के 70 फीसद वोट मुझे मिले। अब बड़ी जीत हुई तो अपने साथ बड़ी जिम्मेदारी भी लाई है। जनमत मिला है, जोकि ऐतिहासिक है।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में वित्तविहीन शिक्षकों को आठ से नौ सौ रुपये का मानदेय देकर मजाक किया गया। भाजपा की सरकार आने पर गुमराह किया गया कि भाजपा ने शासनादेश जारी करके मानदेय खत्म किया। पिछली सरकार की तरह हम धोखा नहीं देंगे। कोशिश करेंगे कि ठोस निराकरण हो। वेतनमान दो हजार से पांच हजार तक बढ़वाने का प्रयास होगा। नीतिगत बदलाव और पाददर्शिता लानी है।

Related Articles

Back to top button