डकवा गांव के पास इनोवा व गैस सिलेंडर लदी ट्रक में टक्कर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :चौबेपुर के ढकवा गांव के पास गैस सिलेंडर लदी ट्रक व इनोवा कार में हुई आमने-सामने टक्कर में कार चालक सहित दो की मौत हो गयी। कार में सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी को रात में ही पुलिस ने मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।
रामचंदीपुर गांव निवासी दीपक गिरी का शुक्रवार को गवना था। इनोवा कार में सवार दीपक गिरी के जीजा मिलन, प्रमोद गिरी, बिपिन गिरी व रमाशंकर गए थे। गवना के बाद देर रात लोग लौट रहे थे तभी ढकवा गांव के समीप सामने से विपरीत दिशा में आ रही गैस लदी ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गयी। जिससे मिलन गिरी 30 वर्ष निवासी बाबतपुर फूलपुर की मौके पर ही मौत हो गयी एवं ड्राइवर साहब पाल 25 वर्ष निवासी भुड़कुड़ा गाजीपुर सहित चार गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रात में सभी को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। भोर में ड्राइवर साहब पाल की भी मौत हो गयी।