उत्तर प्रदेशराज्य

आप के विधायक को आधी रात किया गया बाहर

स्वतंत्रदेश , लखनऊ :दिल्ली के सीएम तथा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से ही उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में बेहद सक्रिय है। उत्तर प्रदेश के प्रभारी और आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के साथ ही अब पार्टी के अन्य नेता तथा विधायक उत्तर प्रदेश में अपना दखल बढ़ा रहे हैं।

 प्रशासन के निर्देश पर निरीक्षण भवन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने विधायक से एससी एसटी आयोग के मेहमानों को रोकने के लिए गेस्ट हाउस खाली करने की बात कही थी।

उन्नाव में सोमवार देर शाम पहुंचे दिल्ली के जनकपुरी से आम आदमी पार्टी के विधायक राजेश ऋषि को उन्नाव जिला प्रशासन ने देर रात करीब 12 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस खाली करने का फरमान सुना दिया। विधायक को मंगलवार को उन्नाव में पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन करना है। इस कृत्य को लेकर आम आदमी पार्टी के जिला तथा प्रदेश के कार्यकर्ताओं में खासा रोष है।

Related Articles

Back to top button