उत्तर प्रदेशराज्य

आज शाम थम जाएगा प्रचार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा के चौथे चरण में प्रचार के लिए सभी दलों ने ताकत लगा दी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लखनऊ में रहेंगे। वह राजधानी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। लखनऊ में वह कैसरबाग में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके अलावा वह पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात कर अन्य विधानसभा के उम्मीदवारों के प्रचार करने जा सकते है।

अंतिम दिन सभी दलों के नेताओं ने झोंकी ताकत

आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार में स्टार प्रचारक के रूप में दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार लखनऊ में रहेंगे। आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और दिल्ली के विधायक दिलीप पांडेय ने उनके कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 21 फरवरी को अरविंद केजरीवाल कैसरबाग के रिफा–ए–आम क्लब में सुबह 10 बजे जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जिसमें वे यूपी की खुशहाली के लिए जनता से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करने के साथ यूपी में नफरत फैलाने की राजनीति करने वालों पर झाडू चलाने का काम करने के लिए भी कहेंगे। सभाजीत सिंह और दिल्ली विधायक दिलीप पांडेय ने 21 फरवरी की जनसभा की तैयारियों को लेकर रिफा–ए–आम क्लब का निरीक्षण किया।

Related Articles

Back to top button