आदित्य नारायण की शादी में हो गया था ये ‘कांड’..
स्वतंत्रदेश लखनऊ : बॉलीवुड सिंगर, एक्टर और एंकर आदित्य नारायण ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी कर ली। दोनों ने 1 दिसंबर को मुंबई के एक मंदिर में सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ रहने की कस्में खाईं, उसके बाद 2 दिसंबर को मुंबई में ही रिसेप्शन पार्टी रखी गई

आपको बता दें कि आदित्य की शादी मुंबई के ISCON मंदिर में हुई थी।
पार्टी में टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई नामी चेहरे शामिल हुएअब शादी समारोह संपन्न होने के बाद हाल ही में आदित्य ने अपनी शादी से जुड़ा एक बेहद मज़ेदार किस्सा शेयर किया है। बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में आदित्य ने बताया की श्वेता को जयमाला पहनाते वक्त उनका पायजामा फट गया था जिसके बाद उन्हें दोस्त का पायजामा पहनना पड़ा।
आदित्य से पूछा गया कि पूरे फंक्शन में उनके लिए सबसे यादगार लम्हा क्या था? आदित्य ने कहा, ‘जब श्वेता को जयमाला पहनाने के लिए मुझे उठाया गया तो मेरा पायजामा फट गया। जिसके बाद मुझे एक दोस्त का पायजामा पहनना पड़ा। फेरों के वक्त मैंने उसी का पायजामा पहन रखा था, खुशकिस्मती से मेरा और मेरे दोस्त का फिज़िक एक जैसा ही है इसलिए मुझे उसका पायजामा आ गया’।हनीमून प्लान्स के बारे में आदित्य ने कहा कि, ‘मुझे हर हफ्ते शूट के लिए मुंबई में रहना होता है इसलिए हम दोनों तीन छोटी-छोटी ट्रिप पर जाएंगे। Shillim, Sula vineyards और गुलमर्ग’।