किसानों के प्रदर्शन पर पैनी नजर रख रही यूपी पुलिस
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :दिल्ली में हो रहे किसानों के प्रदर्शन पर यूपी के अधिकारी भी नजर रखे हुए हैं। गाजियाबाद के यूपी गेट पर जमे किसानों से भी पुलिस अफसरों की बातचीत जारी है, लेकिन किसानों ने गाजियाबाद में अपनी धारा 288 लगाने का एलान कर दिया है। वर्ष 1988 के बाद यह पहला मौका है, जब किसानों ने धारा 288 लागू किया गया है।
यह धारा प्रशासन द्वारा लगाई गई धारा 144 के जवाब में लगाई गई है। इसके तहत उक्त क्षेत्र में पुलिस कर्मियों को प्रवेश नहीं करने दिया जाता है। यूपी गेट पर जैसे-जैसे किसानों की भीड़ बढ़ रही है, पुलिस की चुनौती भी बढ़ती जा रही है।
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि देश के दूसरे हिस्सों में किसान आंदोलन के दौरान हिंसा हुई, लेकिन यूपी में किसानों को उग्र नहीं होने दिया गया। किसानों के नेताओं से बात की जा रही है। गाजियाबाद-दिल्ली सीमा पर किसान शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हैं। केंद्र जब वार्ता के लिए बुलाएगा तो वे भी जाएंगे।
पुलिस ने भी तैयारी की है कि किसी भी हाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद को अतिरिक्त पुलिस भी मुहैया कराई गई है। गाजियाबाद के अलावा पश्चिमी यूपी के जिले बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, मथुरा और आगरा में भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।