DCM में भिड़ी अल्टो कार, दंपती की दर्दनाक मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ-सुलतानपुर हाईवे पर सोमवार की सुबह लगभग सात बजे खड़ी डीसीएम (भार वाहन) की पीछे से तेज गति से आ रही अल्टो कार जा टकराई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि अल्टो कार के परखचे उड़ गए। खड़ी डीसीएम सौ मीटर दूर एक गड्ढे में जा गिरी। कार सवार कानपुर के दंपती की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पुत्र और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक चालक भाग खड़ा हुआ।
दरअसल, कानपुर शहर निवासी इंद्रजीत शुक्ला (55) व उनकी पत्नी, बेटा शिवम शुक्ला और बेटी खुशी (20) के साथ अल्टो कार से वैवाहिक समारोह में जिला सुलतानपुर स्थित सुलियाना गांव में जा रहे थे। हैदरगढ़ के खरसतिया गांव के निकट कार सड़क के किनारे खड़ी डीसीएम में जा टकराई। मौके पर ही दंपती की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बेटा व बेटी गंभीररूप से घायल हो गए। हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस ने कार में फंसी मृतक की पुत्र व पुत्री को बमुश्किल निकाला गया। हैदरगढ़ सीएचसी पर लाकर भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी का कहना है कि हादसे में दंपती की मौत हुई है, घायल पुत्र और पुत्री को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है।