उत्तर प्रदेशराज्य
कई अफसरों के तबादले निरस्त
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने तबादलों के खेल की आशंका पर मत्स्य विकास विभाग के अफसरों के तबादले निरस्त कर दिए हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि कुछ अफसरों को स्वास्थ्य संबंधी मुश्किलें थीं जिससे यह निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार में कुछ अधिकारी पंजे, हाथी और साइकिल वाले मौजूद हैं। ऐसे लोगों को समय-समय पर चिह्नित किया जाता है। इससे जनप्रतिनिधियों को मुश्किल होती है।डॉ. निषाद ने कहा कि हमारे विभाग में तबादले ट्रांसफर पॉलिसी के अनुसार ही किए जा रहे हैं।