10 हजार से ज्यादा बच्चों को लगी कोर्बिवैक्स
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है। बुधवार को प्रदेश भर में संक्रमण के 51 नए मामले सामने आएं है। इस बीच 150 मरीज कोरोना से रिकवर हुए। फिलहाल प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1 हजार 59 है। 24 घंटे में प्रदेश में 1 लाख 25 हजार 612 सैंपल की जांच हुई। वही बुधवार से उत्तर प्रदेश में 12 से 14 साल के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिविल अस्पताल में जाकर 12 से 14 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया। पहले दिन इस आयु वर्ग के 10 हजार से ज्यादा बच्चों को कोर्बिवैक्स वैक्सीन लगाई गई।
24 घंटे में 1 लाख 25 हजार 612 सैंपल की हुई जांच
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक 15 मार्च यानी मंगलवार को एक दिन में 1 लाख 25 हजार 612 सैंपल की जांच हुई। इस दौरान कोरोना के 51 नए मामले सामने आएं। 24 घंटे में 150 लोग रिकवर भी हुए। प्रदेश में फिलहाल 1 हजार 59 एक्टिव मामले है। उन्होंने दावा किया कि यूपी में अब तक कुल 20 लाख 45 हजार 563 लोग कोरोना को मात दे चुके है।